रायपुर

साक्षरता मिशन के दो सहायक संचालकों की नियुक्ति अमान्य
18-Sep-2025 8:27 PM
साक्षरता मिशन के दो सहायक संचालकों की नियुक्ति अमान्य

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 18 सितंबर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के अनुमोदन पर  राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण में  कार्यरत दो संविदा सहायक संचालकों की सेवाएं भूतलक्षी प्रभाव से समाप्त कर दी गई है।

मिशन संचालक ने अपने आदेश में कहा कि छत्तीसगढ़ सामान्य प्रशासन विभाग के परिपत्र क्रमांक एफ-9/2004-1-3 रायपुर दिनांक 28.07.2004 के प्रावधानों को अनुशरण करते हुए छ.ग. सिविल सेवा (संविदा नियुक्ति) नियम 2012 के प्रावधानों के तहत राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण रायपुर में कार्यरत प्रशांत कुमार पाण्डेय एवं  दिनेश कुमार टॉक की संविदा नियुक्ति सहायक संचालक, राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण के पद विरूद्ध 1.06.2024 से 1 वर्ष की अवधि तक के लिए की गई है। आदेश में प्रावधानों के तहत संबंधित संविदा सहायक संचालकों की संविदा नियुक्ति, प्राधिकरण के आवश्यकता के आधार पर एवं संविदा में नियुक्त सहायक संचालकों की उपयुक्तता का आंकलन कर आगे बढाने का निर्णय लिया जाना है। तदनुसार प्रशांत कुमार पाण्डेय एवं  दिनेश कुमार टॉक संविदा सहायक संचालक की संविदा नियुक्ति में 01.06.2025 से 1 वर्ष की अवधि तक के लिए वृद्धि अनुमोदन हेतु मान. मुख्यमंत्री जी, (भारसाधक स्कूल शिक्षा विभाग एवं अध्यक्ष कार्यकारिणी, रा.सा.मि. प्रा. रायपुर) को नस्ती प्रेषित की गयी थी जिसमें  मुख्यमंत्री द्वारा संविदा वृद्धि  अमान्य कर दी  गई  है। इसके मुताबिक  प्रशांत कुमार पाण्डेय एवं श दिनेश कुमार टॉक संविदा सहायक संचालक राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण की संविदा अवधि  31 मई से समाप्त मानी जाती है। उन पर आरोप है कि 55 हजार की निर्धारित संविदा वेतनमान से कहीं अधिक वेतन ले रहे थे। साथ ही पात्रता के बगैर महंगाई भत्ता का भी आहरण कर रहे थे।  इनमें से पाण्डेय करीब दो दशकों से मिशन में कार्यरत रहे हैं।


अन्य पोस्ट