रायपुर

सरकारी विवाद, विभागीय स्तर पर सुलझाने कहा महिला आयोग ने
18-Sep-2025 8:21 PM
सरकारी विवाद, विभागीय स्तर पर सुलझाने कहा महिला आयोग ने

रायपुर, 18 सितंबर। महिला आयोग में बुधवार को सुनवाई के दौरान एक प्रकरण में दोनो पक्ष शासकीय विभाग में विशेष रोजगार कार्यालय में कार्यरत् है और सरकारी नौकरी में होने वाली आपसी शिकायत व शोकॉज नोटिस को लेकर आयोग के समक्ष उपस्थित हुए है। आयोग ने समझाईश दिया  कि विभागीय कार्य की शिकायत अपने उच्चाधिकारियों को किया जा सकता है। इस प्रकरण में आयोग की ओर से विभागीय सचिव को पत्र भेजा जायेगा। ताकि दोनो पक्षों के मध्य विवाद का निराकरण किया जा सके। एक अन्य प्रकरण में आवेदिकाओं ने अनावेदक के खिलाफ शिकायत प्रस्तुत किया कि वह अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करते है और धमकाते रहते है। सभी आवेदिका मध्यान भोजन बनाने वाले समूह से है।


अन्य पोस्ट