रायपुर

जीएसटी में कमी, 22 के बाद बाजार- अर्थव्यवस्था में आएगी उछाल-वित्त मंत्री
18-Sep-2025 8:20 PM
जीएसटी में कमी, 22 के बाद बाजार- अर्थव्यवस्था में आएगी उछाल-वित्त मंत्री

सचिन पायलट मन मारकर काम कर रहे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 18 सितंबर। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने गुरुवार को यहां कहा कि जीएसटी में कमी का असर बाजारों में दिखने लगा है। 22 तारीख के बाद देश की अर्थव्यवस्था में उछाल आएगी।

श्री चौधरी ने मीडिया से चर्चा में कहा कि मोदीजी के नेतृत्व में वो क्षमता है जो बड़े-बड़े निर्णय ले सकते हैं। इंकमटैक्स 12 लाख की छूट देने का बड़ा निर्णय लिया था, और अब जीएसटी 2.0 के चलते 3 सौ से अधिक आइटम के रेट को कम कर दिया है। उन्होंने कहा कि देश की 140 करोड़ जनता की सुख-सुविधाओं को ध्यान में रखकर फैसला लिया है। वित्त मंत्री ने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी ने राजस्व की चिंता किए बिना बड़ा निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि दाम घटते हैं तो लोगों की क्रम क्षमता बढ़ती है, और इससे अर्थव्यवस्था को उछाल मिलती है। वित्त मंत्री ने कहा कि बाजारों में इसका असर देखने को मिल रहा है, और 22 तारीख के बाद अर्थव्यवस्था में उछाल देखने को मिलेगी। श्री चौधरी ने कांग्रेस के कार्यक्रम पर कहा कि छत्तीसगढ़ में प्रभारी सचिन पायलट मन मारकर काम कर रहे हैं। कांग्रेस की राजनीति सत्ता लोलुपता की राजनीति है।


अन्य पोस्ट