रायपुर

छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य सुविधाएं ठप्प
18-Sep-2025 7:36 PM
छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य सुविधाएं ठप्प

आप, और कांग्रेस ने एनएचएम हड़ताल पर सरकार को घेरा

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 18 सितंबर। छत्तीसगढ़ राज्य में 18 अगस्त से जारी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एनएचएम के स्वास्थ्य कर्मचारियों  का अनिश्चितकालीन आंदोलन जारी है। सरकार कुंभकर्णी निद्रा में है?। कर्मचारी नेता एवं आम आदमी पार्टी कर्मचारी विंग प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार झा ने कहा है कि आज पूरा देश जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अवतरण दिवस मना रहा था, तब छत्तीसगढ़ राज्य में स्वास्थ्य सुविधाएं सरकार के हठधर्मिता के कारण छत्तीसगढ़ की जनता स्वास्थ्य लाभ से वंचित रही।

 प्रदेश अध्यक्ष गोपाल साहू, प्रमुख प्रवक्ता एवं महासचिव सूरज उपाध्याय, प्रदेश महासचिव संगठन उत्तम जायसवाल, लोकसभा अध्यक्ष अजीम खान, प्रदेश संयुक्त सचिव एम एम हैदरी, मिडिया प्रभारी मिहीर कुर्मी आदि ने जनता की सेवा के लिए स्वास्थ्य कर्मियों का आज ही आंदोलन समाप्त कराने के लिए सार्थक पहल करने की मांग की है। प्रमुख मांगों में पूर्व में घोषित 27 प्रतिशत वेतन वृद्धि, अन्य राज्यों में प्राप्त हो रहे ग्रेड पे, तथा मोदी की गारंटी में चुनाव में किए गए नियमितीकरण के वादे प्रमुख है।


अन्य पोस्ट