रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 18 सितंबर। पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने कहा है कि मोदी की हर गारंटी छत्तीसगढ़ में शून्य है। गरीब व मध्यम परिवारों की दुश्मन बनी बीजेपी की साय सरकार। धीरे-धीरे सभी मुफ्त चिकित्सा समाप्त कर प्रायवेट चिकित्सालयों को लाभ पहुँचा रही बीजेपी की साय सरकार।छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य विभाग गरीब व मध्यम परिवारों के लिये सभी मुफ्त चिकित्सा समाप्त कर रही, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल तत्काल इस्तीफा दें । विकास ने कहा कि 3 साल से ऑपरेशन थियेटर अधूरा है। इसके लिए 10 करोड़ का प्रावधान केवल कागजों में दर्शाया गया है।एसीआई में बच्चों की हार्ट सर्जरी और ट्रांसप्लांट शुरू नहीं हो पा रही है।
कालातीत दवाईयों की खरीदी में बड़ा भ्रष्टाचार किया गया।बीजेपी की साय सरकार में डॉ. भीमराव अम्बेडकर अस्पताल (मेकाहारा) के अंतर्गत संचालित एसीआई (एडवांस्ड कार्डियक इंस्टीट्यूट) की सुविधायें समाप्ति के कगार पर है।50 दिन से बायपास व ओपन हार्ट सर्जरी बंद क्यों है।मेकाहारा में ओपन हार्ट सर्जरी बंद कर प्रायवेट अस्पतालों से मिलीभगत का हिस्सा है।हार्ट सर्जरी जैसे गंभीर ईलाज को भी छत्तीसगढ़ सरकार ने मजाक बना दिया है। मरीजों को कभी आयुष्मान के नाम पर तो कभी दवाईयों को लेकर तो कभी सर्जरी के नाम पर भटकाया जा रहा है।


