रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 18 सितंबर। श्री वामन राव लाखे की 153 जयंती के अवसर पर ख्याति प्राप्त पत्रकारों और शिक्षा के क्षेत्र में अतुल्य योगदान करने वाली शख्सियत तथा स्कूल की खेलकूद व आर्ट क्षेत्र की प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर के मुख्य अतिथि सुनील सोनी विधायक, रायपुर दक्षिण,महंत डॉक्टर रामसुंदर दास एवं विशेष अतिथि अजय तिवारी आर के गुप्ता, सुरेश शुक्ला राम अवतार तिवारी विष्णु महोबिया प्राचार्य डॉक्टर देवाशीष मुखर्जी प्राचार्य श्रीमती भारती यादव श्रीमती आशा श्रीमती मंजू साहू की उपस्थिति रही । आयोजन के अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ देवाशीष मुखर्जी ने आभार प्रदर्शन में महंत
महाविद्यालय और लाखे विद्यालय की जानकारी को साझा किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार चंद्रभूषण मिश्रा, परितोष दुबे ,डॉक्टर शांतनु पाल का स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।स्कूल जिन प्रतिभाओं का सम्मान हुआ उनमें कुमारी जरीना बानो कुमारी चंचल सोनी कुमारी पूर्वा डॉली टांडी जोया तुम्हारी मिनी साहू कुमारी प्रियांशी मांडवी कुमारी तान्या कुमारी जानवी बारिक संतोषी अंजलि निषाद मान्य गोस्वामी निशा पंसारी शामिल हैं।


