रायपुर

एयरपोर्ट में भी मना मोदी का जन्म दिन, बच्चों का भ्रमण भी
18-Sep-2025 7:33 PM
एयरपोर्ट में भी मना मोदी का जन्म दिन, बच्चों का भ्रमण भी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 18 सितंबर। माना में  एयरपोर्ट पर बुधवार को पीएम नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के मौके पर यात्री सेवा दिवस के रूप में उत्साह के साथ मनाया गया। एयरपोर्ट से आगमन प्रस्थान द्वार  पर पीएम  मोदी के बड़े कटआउट लगाए गए। जहां से पैसेंजर का तिलक लगाकर स्वागत किया गया।  एयरपोर्ट परिसर में एक पेड़ मां के नाम की थीम पर पौधारोपण में यात्रियों ने भी भाग लिया।

एयरपोर्ट के आगमन लाउंज में छत्तीसगढ़ी लोक कलाकारों ने सुआ और पंथी नृत्य लगातार जारी रहे।अफसरों की एक टीम ने  विद्यार्थियों को एयरपोर्ट के भ्रमण के  साथ प्रश्नावली और चित्रकला का आयोजन किया ।और सभी छात्रों का प्रोत्साहन के लिए इनाम दिए गए। इस अवसर पर एयरपोर्ट में ही पैसेंजर्स के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच और रक्तदान शिविर भी आयोजित किए गए। टैक्सी चालकों के लिए नि:शुल्क आंख जांच का आयोजन किया गया।  अफसर-कर्मचारी सभी यात्रियों से एयरपोर्ट की सुविधा पर फीडबैक भी लिया ।


अन्य पोस्ट