रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 18 सितंबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर धमतरी के सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड में प्रदेश सह कार्यालय मंत्री प्रीतेश गांधी ने विभिन्न सार्वजनिक गलियों में सफाई की। गांधी ने आम जनमानस को स्वच्छता को अपने दैनिक जीवन शैली में अपनाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर प्रीतेश ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में लाल किले की प्राचीर से स्वच्छता को प्रत्येक देशवासियों से अपनाने की बात कहे तो अब यह कार्य जन आंदोलन के स्वरूप में बदल गया है और यहीं से एक नई क्रांति का शंखनाद हुआ है जिसके लिए पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता प्रधानमंत्री के जन्मदिन 17 सितंबर से गांधी- शास्त्री जी की जयंती 2 अक्टूबर तक सेवाभावी कार्यों के साथ अपने को जोड़ते हुए अपने सार्वजनिक जीवन को सफल करने के लिए योगदान दें। सेवा पखवाड़ा के इस कार्य में योगदान देने वालो में राजेंद्र शर्मा नगर निगम पूर्व सभापति, महावीर सिन्हा, भारती साहू पार्षद, सत्तू सिन्हा, संदीप सिन्हा, संतोष साहू, पूर्णिमा गोस्वामी, काशीराम यादव प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।


