रायपुर
पवन सेठी समाज रत्न उपाधि से सम्मानित
18-Sep-2025 7:31 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 18 सितंबर। पर्युषण पर्व के समापन अवसर पर सन्मति नगर, फाफाडीह स्थित खण्डेलवाल दिगम्बर जैन मंदिर पंचायत ने पवन सेठी (जैन ) को समाज रत्न के सम्मान से सम्माननित किया। पंचायत के अध्यक्ष अरविंद बडज़ात्या एवं सचिव सुरेश पाटनी, प्रचार सचिव अतुल गोधा, अतुल जैन ने बताया कि श्री सेठी आजीवन एकासन, ब्रम्हचर्य व्रत, पोसद उपवास एवं प्रतिदिन सामयिक का नियम पालन कर रहे है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


