रायपुर

लोन के पैसा मांगने पर मां- बेट से मारपीट, बोतल-पत्थर और डण्डे से हमला
17-Sep-2025 8:00 PM
 लोन के पैसा मांगने पर मां- बेट से मारपीट, बोतल-पत्थर और डण्डे से हमला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 17 सितंबर। राजधानी में बीते दो दिनों के भीतर मारपीट और विवाद की तीन अलग-अलग घटनाएँ सामने आई हैं। इनमें खमतराई, टिकरापारा और गुढियारी में गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर कांच की बोतल, पत्थर और डण्डे से हमला हुआ। पुलिस ने  शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

टिकरापारा इलाके में रावतपुरा कॉलोनी फेस-02 निवासी दुर्गा लखवानी पर उधार पैसा लेनदेन की बात को लेकर खुशबू सोनी , ललीत साहू ने गाली गलौज कर पत्थर से हमला कर दिया।

दुर्गा लखवानी इसकी रिपोर्ट टिकरापारा थाना में दर्ज कराई। उसने पुलिस को बताया कि करीब ढाई साल पहले खुशबू सोनी को दुकान खरीदने और मुद्रा लोन दिलाने के लिए 2.80 लाख रुपये दिए थे। रकम वापस मांगने पर खुशबू सोनी और उसके साथी ललित साहू ने गाली-गलौज की और धमकी दी। विवाद के दौरान महिला के बेटे पर पत्थर व हाथ मुक्का से हमला किया । जिससे उसके सिर में चोट आई। महिला ने आरोप लगाया कि ललित ने उसका दुपट्टा भी खींचा और पैर से रौंदा।

उधर आजाद चौक इलाके के जोरापारा सिंध्दी स्कूल के सामने गली निवासी  सब्जी विक्रेता शिव ने रिपोर्ट दर्ज कराई । कि वह अपने दोस्त के साथ शहर घूमने के बाद घर लौटा था। देर रात शीतला मंदिर के पास बैठने के दौरान सोनू साहू पहुंचा और गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर सोनू ने जान से मारने की धमकी देकर वहां पास में पड़े कांच की बोतल तोडक़र चेहरे व गर्दन पर हमला कर घायल कर दिया। घायल का अस्पताल में इलाज कराया गया।

बिरगांव गाजीनगर निवासी महिला ने पुलिस को बताया कि उसके पति नवाब खान हरीश पेट्रोल पंप से पेट्रोल भराकर निकल रहे थे। तभी नादिर अली और उसके साथियों ने उन्हें रोककर गाली-गलौज की और डंडे से हमला किया। हमले में नवाब खान के सिर और हाथ-पांव पर गंभीर चोट आई है और खून बहने पर उन्हें मां शारदा अस्पताल, बिरगांव में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने तीनों मामलों में आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


अन्य पोस्ट