रायपुर

छत्तीसगढ़ में गुजरात शिक्षा माडल को लागू करेंगे- यादव
17-Sep-2025 7:58 PM
छत्तीसगढ़ में  गुजरात शिक्षा माडल को लागू करेंगे- यादव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 17 सितंबर। स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव, सचिव डीपीआई के साथ दो दिन के गुजरात दौरे से लौट आए हैं। जहां उन्होंने वहां की शिक्षा व्यवस्था का अध्ययन किया। एयरपोर्ट पर मीडिया से चर्चा में यादव ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भी गुजरात माडल को लागू करेंगे। वहां शिक्षा व्यवस्था में कई नवाचार हुए हैं। अब स्कूलों की मानिटरिंग आनलाइन होगी। कितने छात्र, कितने शिक्षक स्कूल आए हैं यह आनलाइन देख सकेंगे। एप में और फीचर्स जोड़ेंगे। मिड डे मील की भी आनलाइन मानिटरिंग की जाएगी।


अन्य पोस्ट