रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 17 सितंबर। डीडी नगर पुलिस ने 79 म्यूल खाता धारकों के खिलाफ कार्रवाई की है। साइबर अपराध समन्वय केन्द्र के समन्वय पोर्टल से मिली जानकारी के आधार पर म्यूल बैंक खातों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि 16 सितम्बर 2025 को रेंज सायबर थाना रायपुर से आवेदन पत्र प्राप्त हुआ। इसमें बताया गया कि एचडीएफसी बैंक की अलग-अलग शाखाओं में 79 खातों में साइबर धोखाधड़ी से प्राप्त 17,97,790 रूपए 1 जनवरी 2024 से 30 जून 2025 के बीच जमा की गई थी।
जांच में सामने आया है कि इन बैंक खातों का इस्तेमाल साइबर ठगी से में किया गया। इन खातों से पैसों का लेनदेन किया गया था।
इस मामले में पुलिस ने धारा 317(2), 317(4), 317(5), 111, 3(5) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। फिलहाल खातों की पूरी जांच की जा रही है और संबंधित आरोपियों पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।


