रायपुर

कोर्ट परिसर से आर्म्स एक्ट का आरोपी फरार
17-Sep-2025 6:28 PM
कोर्ट परिसर से आर्म्स एक्ट का आरोपी फरार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 17 सितंबर। राजधानी के रायपुर कोर्ट से एक आरोपी के फरार होने की खबर सामने आई है। सोमवार को तेलीबांधा पुलिस आर्मस एक्ट के आरोपी को रिमांड के लिए पेश किया गया था। जहां से वह भिड़ का फायदा उठाकर वहां से भाग निकला।

मिली जानकारी के अनुसार थाना तेलीबांधा ने धारा 25 आर्म्स एक्ट के आरोपी अमित माण्डले 19 वर्ष, निवासी वृंदावन कॉलोनी, थाना विधानसभा को पुलिस कर्मियों द्वारा न्यायालय में प्रस्तुत किया गया था। उसी दौरान भीड़-भाड़ का फायदा उठाकर आरोपी अदालत कक्ष से बाहर निकलकर पुलिस अभिरक्षा से भाग गया। आरक्षक चिन्तामणि गिरी ने बताया कि आरोपी का रिमांड लेने के दौरान उसके आर्डर शीट पर हस्ताक्षर कराए जा रहे थे।


अन्य पोस्ट