रायपुर

रायपुर-राजिम-रायपुर मेमू पैसेंजर ट्रेन को हरी झंडी कल
17-Sep-2025 6:27 PM
रायपुर-राजिम-रायपुर मेमू पैसेंजर ट्रेन को हरी झंडी कल

रायपुर, 17 सितंबर। रायपुर सिविल स्टेशन से अभनपुर तक चल रही मेमू ट्रेन 18 सितंबर से राजिम तक चलेगी। 68766/68767 रायपुर-राजिम-रायपुर मेमू पैसेंजर  को राजिम रेलवे स्टेशन से  18 सितम्बर को सीएम विष्णु देव साय हरी झंडी दिखाएंगे। से और 19 सितम्बर,  से नियमित रूप से  चलेगी। 68766/68767 रायपुर-राजिम-रायपुर मेमू पैसेंजर नई सेवा प्रतिदिन दोनों छोर से राजिम और रायपुर से संचालित की जाएगी ।   इस ट्रेन में 06 सामान्य श्रेणी, 02 पावरकार सहित कुल 08 कोच के साथ राजिम और रायपुर के बीच चलेगी ।


अन्य पोस्ट