रायपुर
साय कल स्वच्छता, आवास और लोक कल्याण उत्सव का करेंगे उद्घाटन
16-Sep-2025 7:10 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 16 सितंबर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय बुुधवार को स्वच्छता, आवास और लोक कल्याण उत्सव का उद्घाटन करेंगे। वे मेडिकल कॉलेज सभागार में सवेरे साढ़े नौ बजे आयोजित कार्यक्रम में नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को लाभान्वित भी करेंगे। उप मुख्यमंत्री नगरीय प्रशासन अरुण साव कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। विभाग के सचिव डॉ. बसवराजु एस. ने बताया कि कार्यक्रम में स्वच्छता ही सेवा-2025 अभियान के अंतर्गत राज्य स्तरीय प्रमोचन, अंगीकार-2025 अभियान के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) आवास दिवस, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना 2.0 के साथ ही लोक कल्याण मेला का राज्य स्तरीय शुभारंभ विशिष्ट अतिथियों की मौजूदगी में किया जाएगा। अंगीकार अभियान-2025 के अंतर्गत 11 हजार लाभार्थियों का ऑनलाइन गृह प्रवेश भी होगा।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


