रायपुर
रायपुर, 16 सितम्बर। अनुपचंद तिलोकचंद ज्वैलर्स को प्रतिष्ठित रिटेल ज्वेलर्स गिल्ड अवार्ड, आईडीटी जेमोलॉजिकल लेबोरेट्रीज वर्ल्डवाइड ने एक्सीलेंस इन डिजाइन से सम्मानित किया है। दिल्ली में आयोतिज कार्यक्रम में यह पुरस्कार दिया गया।
सिद्धार्थ बरडिया ने बताया कि मध्य भारत में अपने शानदार आभूषण संग्रह के लिए सन 1957 से प्रसिद्ध अनोपचन्द तिलोकचंद ज्वेलर्स को एक्सीलेंस इन डिजाइन - पोल्की, कुंदन और जड़ाऊ बैंगल एवं ब्रेसलेट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। यह पुरुस्कार ए. टी. की वर्षो के विश्वास एवं ग्राहक संतुष्टि पर केंद्रित कार्यप्रणाली को समर्पित है। नई पीढ़ी की जीत की श्रृंखला की तो ये एक शुरुआत है और आगे भी राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्र्रीय स्तर पर पुरखो की इस गरिमा को और आगे हम बढ़ाते रहेंगे। उन्होंने कहा की अटूट स्नेह एवं अनवरत मिलने वाला भरोसा है जिससे और अधिक जोश और ऊर्जा से हमें नई डिजाईन्स पर लगातार कार्य स्व. जसरात बरडिया करते रहे। जिनसे हमें प्रेरणा मिलती है।


