रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 16 सितंबर। राजधानी रायपुर के तेलीबांधा इलाके में कार सवार युवकों से मारपीट का मामला सामने आया है। आधी राम बीच सडक़ पर खड़ी कार को साईड देने के लिए हार्न बजाने पर युवकों ने गाली गलौज कर मारपीट की। कार का शीशा भी तोड़ दिया।
जानकारी के मुताबिक अजमन कोची ने तेलीबांधा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि कल रात करीब 12:30 बजे वह अपने दोस्तों मोहम्मद अफताब और मोहम्मद रफीक के साथ कार (सीजी 04 8786) से मंदिर हसौद की ओर जा रहे थे।
अग्रसेन चौक के पास सर्विस रोड पर खड़ी दो कारों सीजी04 1501 और एक अन्य को साइड देने के लिए हॉर्न बजाने पर विवाद हो गया। गुस्साए चालक ने उनकी कार का दाहिना कांच तोड़ दिया। शिकायत दर्ज कर लौटते समय स्काई ऑटो मोबाइल के पास आरोपियों ने उन्हें रोककर गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी।
इस दौरान आशीष जायसवाल और उसके साथियों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में अजमन कोची की आंख, हाथ और पीठ पर चोट आई जबकि उनके साथी मोहम्मद अफताब को भी चोट लगी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उधर महादेवघाट विसर्जन कुण्ड में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान विवाद हो गया। जानकारी के अनुसार 10 सितंबर की सुबह लगभग 4:30 बजे नगर निगम रायपुर के आदेशानुसार क्रेन चालक विसर्जन कार्य कर रहा था। इसी दौरान श्री शिवालय बजरंग गणेश उत्सव समिति, पंडरी कालीनगर की प्रतिमा विसर्जन करते समय पट्टा फिसल जाने से मूर्ति गिर गई।
इस घटना के बाद समिति से जुड़े प्रियांशु कुमार और अन्य लोगों ने गाली-गलौच करते हुए क्रेन में तोडफ़ोड़ की और चालक के साथ लाठी-डंडे, लात-मुक्कों से मारपीट की। हमले में क्रेन चालक को पैर, कंधे और सिर पर चोट आई। साथी राकेश वैष्णव और परमेश्वर निर्मलकर ने बीच बचाव किया। घायल को एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है और पुलिस जांच में जुटी है।


