रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 16 सितंबर। छत्तीसगढ़ी दाऊ अग्रवाल समाज द्वारा संचालित जे के दानी स्कूल एवं अग्रसेन पब्लिक स्कूल ने सयुंक्त अग्रसेन महोत्सव का आयोजन किया। इसमें अंतरशालेय फैंसी ड्रेस, चित्रकला एवं विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित की गई। इसमें 14 स्कूलों के लगभग 200 बच्चो ने हिस्सा लिया।
विज्ञान मॉडल में (सीनियर) में प्रथम संचित ठाकुर (भवानी इंटरनैशनल), द्वितीय रूचि अग्रवाल (सर्वोदय शाला) विज्ञान मॉडल जूनियर में प्रथम मीनाक्षी पटेल (जे के दानी स्कूल) द्वितीय शुभम साहू (गवर्नमेंट स्कूल खो खो पारा) चित्रकला में भी जे के दानी के बच्चो ने बाजी मारी। प्रतियोगिता का मुख्य आकर्षण फैंसी ड्रेस रहा। इसमें 90 बच्चों के बीच आव्या श्रीवास्तव (महाराणा प्रताप अकादमी) ने प्रथम और कृषिका (वीर छत्रपति स्कूल )ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। समिति उपाध्यक्ष दाऊ निशांत अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुवात डॉक्टर अमित अग्रवाल ने महाराजा अग्रसेन को माल्यार्पण से की। समापन समारोह के मुख्या अतिथि समाज की संरक्षक दाऊ उमेश अग्रवाल एवं समिति अध्यक्ष दाऊ नीलेश अग्रवाल समिति सचिव पुष्पा अग्रवाल ने विजेताओं को पुरुस्कार मैडल प्रदान किया। प्रतियोगिता संयोजक आकांशा गुप्ता ललिता अग्रवाल कर्मकार थे। मंच संचालन चांदनी सिन्हा और लीची ताम्रकार ने किया।


