रायपुर

तुलसी, पिरदा, कचना, लाभांडी में आरडीए टाउनशिप के लिए भूमि अधिग्रहण का विरोध
16-Sep-2025 7:02 PM
तुलसी, पिरदा, कचना, लाभांडी में आरडीए टाउनशिप के लिए भूमि अधिग्रहण का विरोध

रायपुर, 16 सितंबर। धरसीवां जनपद पंचायत के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद बंजारे ने आरडीए की तुलसी, कचना, पिरदा, लाभांडी और आसपास की ग्राम पंचायतों में प्रस्तावित टाउनशिप के लिए बिना ग्राम पंचायत की सहमति के भूमि अधिग्रहण की मांग का कड़ा विरोध किया। उन्होंने इसे अलोकतांत्रिक, अन्यायपूर्ण और किसानों के अधिकारों का उल्लंघन बताया। आरडीए के पूर्व संचालक बंजारे ने कहा कि  यह योजना किसानों की पुश्तैनी जमीन छीनेगी, उन्हें भूमिहीन और बेरोजगार करेगी। आरडीए ने न उचित मुआवजे का वादा किया, न वैकल्पिक आजीविका का प्रस्ताव रखा। टाउनशिप से गाँवों की सांस्कृतिक पहचान, पर्यावरण और संसाधनों पर संकट बढ़ेगा।  बंजारे ने आगे बताया कि कौशल्या माता विहार के किसानों के पिछले अनुभव का जिक्र किया, जहाँ अपर्याप्त मुआवजा और पुनर्वास की कमी से किसान परेशान हैं।


अन्य पोस्ट