रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 16 जून। शनिवार एवं रविवार को के मार्गदर्शन में परिवहन, यातायात एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से स्कूल/कॉलेज बसों की जांच की। साथ ही ड्राइवर कंडक्टर के स्वास्थ्य परीक्षण भी किया। इसमें कुल 418 बसों की जांच की गई। एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह, आशीष देवांगन आरटीओ, डॉ. प्रशांत शुक्ला एएसपी ट्रैफिक ने भी बसों का निरीक्षण किया।
वाहन के दस्तावेजों की जांच -
1.वाहन का पंजीयन प्रमाण पत्र (आर.सी. बुक), 2. मोटरयान कर जमा की रसीद,
3. वाहन का परमिट, 4. वाहन का फिटनेस प्रमाण पत्र, 5. वाहन का बीमा प्रमाण पत्र,
6. वाहन का प्रदूषण प्रमाण पत्र, 7. चालक का अनुज्ञा पत्र, 8. स्पीड गवर्नर।
वाहन के मैकनिकल
फिटनेस की जांच-
हेड लाईट, ब्रेक लाईट,पार्किंग लाईट, इंडिगेटर लाईट, स्टेयरिंग की स्थिति,टायर की स्थिति,वायपर, ब्रेक/हैण्ड ब्रेक,क्लच, एक्सीलेटर, सीट की स्थिति, हॉर्न, रिफ्लेक्टर।
पुलिस वाहन शाखा अमलेश्वर केपरिवहन निरीक्षक, परिवहन उप-निरीक्षक, यातायात निरीक्षक, उप निरीक्षक ने मैकनिकल जांच की।
जिले के 27 शैक्षणिक संस्थानों के कुल 418 बसों में से 302 बसें फिट 116 बसों में खामियां पायी गयी। इनके स्कूलों के प्रबंधकों को खामी को जल्द से जल्द दूरूस्त करने हेतु निर्देशित किया गया है। एनएच गोयल, एम.एम. स्कूल, ब्राईटन इंटरनेशनल स्कूल , मदर्स प्राईड स्कूल, वाईकॉन स्कूल, गॉडसन एंजल एकेडमी रायपुर, महर्षि विद्या मंदिर रायपुर, कृष्णा पब्लिक स्कूल डूण्डा रायपुर, सूर्या पब्लिक हायर सेकण्ड्री स्कूल रायपुर, कांकेर कॉन्ट्रेक्ट कैरियर रायपुर, जैन पब्लिक स्कूल रायपुर, कृष्णा पब्लिक स्कूल तुलसी रायपुर, ब्रम्हवीद ग्लोबल स्कूल, रायपुर, कैम्पियन स्कूल रायपुर देल्ही पब्लिक स्कूल (डीपीएस) रायपुर, प्रतिभा इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग,रायपुर, सेंट जेवियर स्कूल रायपुर, एमजीएम स्कूल रायपुर, कृष्णा पब्लिक स्कूल, सरोना रायपुर, शंकराचार्य इंजीनियरिंग कॉलेज रायपुर, कृष्णा पब्लिक स्कूल, नवा रायपुर।
वाहन जांच शिविर में चालक एवं परिचालक के नि:शुल्क नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण हेतु श्री नारायणा हास्पिटल देवेन्द्र नगर के डॉ. आनंद शुक्ला, डॉ. भावना, जिला अस्पताल रायपुर एवं ए.एस.जी. नेत्र चिकित्सालय शंकरनगर के अनुभवी चिकित्सकों द्वारा 418 वाहन चालकों का रक्तचाप, मधुमेह, आंखों की दृष्टि क्षमता, आंखों में मोतियाबिंद आदि का जांच किया गया जिसमें 26 वाहन चालकों को उच्च रक्तचाप एवं मधुमेह वाले चालकों को लगातार मेडिसीन का उपयोग करने एवं दृष्टि कमजोर वाले वाहन चालकों को चश्मा लगाने की सलाह दिया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेंद सिंह ने निर्देश दिए कि जो स्कूल/कॉलेज के प्रबंधक/वाहन स्वामी द्वारा जांच शिविर में वाहन उपलब्ध नहीं कराये गये है उन संस्थानों में यातायात पुलिस एवं परिवहन विभाग की टीम संयुक्त रूप से जांच के लिए जाएगी और खामियॉ पाये जाने पर मोटरयान अधिनियम के प्रावधानों के अंतर्गत कार्यवाही के साथ-साथ वाहन की जब्ती की कार्यवाही करते हुये नियमानुसार शमन शुल्क वसूल किया जावेगा। मार्गकर जमा नहीं होने की दशा में भी नियमानुसार मार्गकर जमा कराये जाने की कार्यवाही किया जावेगा। जांच के दौरान छात्र/छात्राओं को असुविधा होने की संपूर्ण जवाबदारी स्कूल/कॉलेज बस के चालक/मालिक तथा स्कूल प्रबंधक की होगी।