रायपुर

गजानंद सट्टा एप का एक और खाईवाल बज्जू शर्मा हिरासत में
21-May-2025 10:34 PM
गजानंद सट्टा एप का एक और खाईवाल बज्जू शर्मा हिरासत में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 21 मई। तिल्दा क्षेत्र में गजानंद सट्टा एप के एक और खाई वाल बज्जू शर्मा को  हिरासत में लिया है। इससे पहले पुलिस ने नेवरा के पार्षद गोविंद लालवानी और उसके पिता नंदलाल लालवानी को गिरफ्तार किया है। इन दोनों से पूछताछ में मिली जानकारी पर आज बज्जू को पकड़ा गया।


अन्य पोस्ट