रायपुर

अल्ट्राटेक की डीलरशिप दिलाने पीडब्लूडी ठेकेदार से 2.94 लाख लिए, एफआईआर
21-May-2025 10:32 PM
अल्ट्राटेक की डीलरशिप दिलाने पीडब्लूडी ठेकेदार से 2.94 लाख लिए, एफआईआर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 21 मई। राजधानी में अल्ट्राटेक सीमेंट कम्पनी का डीलरशिप दिलाने और सीमेंट भेजने के नाम पर रायपुर के पीडब्लूडी विभाग के कंट्रेक्टर से 2.94 लाख की ठगी हो गई। अज्ञात मोबाइल धारक ने सीमेंट की नानट्रेड डीलरशिप दिलाने के नाम पर झांसा दिया।

कोतवाली पुलिस के मुताबिक महादेवघाट रोड निवासी जय प्रकाश पटेल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि मेसर्स श्रीराम कार्पोरेंट के नाम से उसका फर्म है। जहां पीडब्लूडी विभाग से ठेका पर भवन एवं सडक निर्माण का काम करता है। एक माह पूर्व जय प्रकाश ने अल्ट्राटेक  सीमेंट कंपनी  लिमिटेड की वेब साईट ं्र्ररुञ्जक्र्रञ्जश्वष्ट॥ष्टश्वरूश्वहृञ्जष्टह्ररूक्क्रहृङ्घरुढ्ढरूढ्ढञ्जश्वष्ठ.ष्टह्र.ढ्ढहृ मे्र लॉग इन कर दिये गये लिंक मे नानट्रेड सीमेंट की डीलरशिप के लिए आवेदन किया था।  इसी के लिए जयप्रकाश को दूसरे दिन अज्ञात नम्बर से फोन आया था। जिसमें अल्ट्राटेक कंपनी लिमिटेड के हेड आफिस अंधेरी इस्ट मुम्बई से अज्ञात का फोन आया था। जिसमें उसने  आवेदन अनुरोध के लिए न्यूनतम 2,000 बोरी सीमेंट का आर्डर करने के लिए ई-मेल के माध्यम से आर्डर की जानकारी भेजने की बात कही गई। ई मेल के माध्यम से जीएसटी,पार्टनर सीप डीड, इमेलआईडी  डीलेवरी एवं  आफिसयल  पता फर्म का  रजिस्टेशन, दो कैंसिल चैक, पिन कोड की मांग की गई। इस पर भरोसा कर जय प्रकाश ने मांगी गई जानकारी उक्त को दे दी। इसके बाद सप्ताह भर अज्ञात ने  640 बैग, फिर 560 बोरी सीमेंट के लिए 1,56,800 और 1.37200 अल्ट्राटेक सीमेंट का प्रोफार्मा  इनवाईस भेज कर पैसों की मांग की गई। इसके बाद दो दिनों में 12 सौ बोरी सीमेंट भेजने का आशवासन दिया गया। जो कि प्राप्त नहीं हुआ।

इसकी जानकारी फोन पर लेने पर अज्ञात व्यक्ति ने 15 सौ बोरी सीमेंट भेजने का झांसा देकर और पैसों की मांग करने लगा। इस प्रकार अज्ञात व्यक्ति ने  अल्ट्राटेक सीमेंट का डीलरशिप दिलाने एवं सीमेंट भेजने का झांसा देकर 2,94,000/- रू की धोखाधड़ी कर फर्म को हानि पहुंचाया।


अन्य पोस्ट