रायपुर

कटोरा तालाब के दो रेस्टोरेंट तीन दिन नहीं बेच सकेंगे व्यंजन
27-Apr-2025 6:49 PM
कटोरा तालाब के दो रेस्टोरेंट तीन दिन नहीं बेच सकेंगे व्यंजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 27 अप्रैल। खाद्य विभाग ने कटोरा तालाब के दो  रेस्टोरेंट में कार्रवाई की। दोनों के संचालकों को तीन दिनों तक भोजन नहीं परोसने और व्यंजन न बेचने की  चेतावनी दी है।

खराब क्वालिटी की शिकायत पर खाद्य विभाग ने तमाम खाने के चीजों का  सैंपल लिया है। खाद्य अधिकारी बीरेंद्र कुमार भारती ने रेस्टोरेंट में  कार्रवाई की। एक ग्राहक के बिरयानी में काक्रोच निकलने और वेज और नॉनवेज एक ही फ्रिज में रखे जाने की शिकायत  मिली थी। इस पर वहीं आज खाद्य अमला पंजाबी रेस्टोरेंट कटोरा तालाब पहुंचकर यह कार्रवाई की ।


अन्य पोस्ट