रायपुर

बीओडी ने कर्ज का दायरा बढ़ाया, सितंबर से बैंक का एप भी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 27 अप्रैल। बिलासपुर रेल जोन के कर्मचारियों के सहकारी वित्त संस्था अर्बन बैंक के डेलिगेट्स की कल एक बैठक हुई। बैठक में एस पी सिंह,चेयरपर्सन की अध्यक्षता और राम कुमार यादव, एस एस भदौरिया समेत सभी डायरेक्टर? शा मिल हुए। सिंह ने बैठक में बताया कि बैंक के एप लांच, डिविडेंट वितरण का निर्णय लिया गया । इसी तरह से बैंक मे हुए भ्रष्टाचार की जांच लिए फोरेंसिक आडिट को मंजूरी दी गई। जो एक वर्ष मे अपनी जांच रिपोर्ट बोर्ड आफ डायरेक्टर को सौंपेंगे।
यह संचालक मंडल तीन जोन दक्षिण पूर्व ,दक्षिण पूर्व मध्य, और पूर्व तटीय रेलवे को-ऑपरटिव क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड का होता है । इसमें अर्बन बैंक के नाम परिवर्तन ऐप को सोसाइटीज के 13 सितंबर को अगले नागपुर अधिवेशन में किया जाएगा। सभी डेलीगेट गेट को अधिकारिक रूप से पहचान पत्र देने कुछ विशेष फार्म मे हस्ताक्षर का अधिकार दिया गया। उन्होंने बताया कि बी ओ डी ने 01 अगस्त 2025 से कर्ज की राशि बढ़ाने पर भी सहमति दी । जो प्रथम फेज मे न्यूनतम 10 वर्ष की सर्विस पर 10 लाख ,15 वर्ष को 11लाख वर्ष की न्यूनतम सर्विस पर 15 लाख, 20 वर्ष सर्विस 12 लाख , 25 वर्ष 13 लाख और 30 वर्ष की न्यूनतम सर्विस पर 15 लाख तक न्यूनतम राशि दी जाएगी। नागपुर अधिवेशन से सभी डेबीडेंट धारक को एक उपहार गिफ्ट के माध्यम से प्रस्ताव पारित कर उपलब्ध कराया जाएगा।
अर्बन बैंक खडग़पुर शाखा मे प्रारंभिक विभागीय जांच रिपोर्ट मे एक पूर्व डायरेक्टर और कई रिटायर्ड कर्मचरियों और अधिकारियों पर कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया है।बैंक स्टाफ के लिए भी स्वेच्छिक सेवानिवृत्त योजना, महंगाई भत्ते की राशि और पुराने बकाये राशि को देने का निर्णय लिया गया। गृह मंत्री शर्मा ने कहा- वीजा धारियों को पाक लौटना ही होगा
पाक नागरिकों के छत्तीसगढ़ छोडने पर डिप्टी सीएम गृह मंत्री विजय शर्मा ने कल के अपने बयान से इतर आज नया बयान दिया है । कल उनसे मिलने गए वीजा पर रहे पाक हिंदुओं से शर्मा ने कहा था कि वे केंद्रीय गृह मंत्री से बात कर वैकल्पिक व्यवस्था पर चर्चा करेंगे । और आज कहा कि सभी पाकिस्तानी नागरिकों को तय समय के भीतर देश छोडऩा होगा, अन्यथा उनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। गृह मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि जो पाकिस्तानी नागरिक हिंदू धर्म को मानने वाले हैं उनके मामले में विशेष ध्यान दिया जा रहा है। गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा की हम पाकिस्तानी पीडि़त लोगों की चिंता करते हैं कई लोग सब कुछ छोडक़र यहां आए हैं हम केंद्र से इस मामले में मार्गदर्शन लेंगे। बता दें कि छत्तीसगढ़ में ऐसे 1897 पाक नागरिक रह रहे हैं।
गृह मंत्री विजय शर्मा ने बांग्लादेशी घुसपैठियों पर भी टिप्पणी की। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में 1800 बांग्लादेशी घुसपैठियों की सूची मिली है, जिनकी पूरी जांच की जा रही है। इसके बाद इन अवैध घुसपैठियों को बंगाल पुलिस और बी एस एफ के हवाले कर दिया जाएगा। विजय शर्मा ने कहा कि इस मामले की जांच पूरी होने के बाद सभी दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। आगे उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि छत्तीसगढ़ की सीमा पर सुरक्षा और कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए राज्य सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।