रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 25 अप्रैल। भीषण गर्मी और हीट स्ट्रोक की वजह से तीन दिन पहले छत्तीसगढ़ कॉलेज की एक छात्रा को गंभीर स्थिति में मेकाहारा में भर्ती किया गया है। वह आईसीयू मे एडमिट की गई है छात्रा,परीक्षा संबंधी क्लास अटेंड करने? शुक्रवार को कॉलेज गई थी। दोपहर करीब 1 बजे उसकी तबीयत बिगड़ गई । पहले उसे कॉलेज से लगे तिवारी नर्सिंग होम में प्राथमिक इलाज के लिए ले जाया गया और फिर डॉक्टरों ने मेकाहारा रिफर किया गया ।जहां उसकी हालत गंभीर है।आज बताया गया कि छात्रा को आई सी यू मे एडमिट है। तीन दिन से कॉलेज प्रबंधन की ओर से कोई अधिकारी प्राध्यापक अस्पताल नहीं पहुंचा।
43-44 डिग्री तापमान में कॉलेज में क्लासेस संचालित करने को लेकर छात्र छात्राओं ने आक्रोश जताया है। उनका कहना था कि शासन को स्कूल की तरह कॉलेज भी बंद कर सेमेस्टर परीक्षाएं जून में आयोजित करने की मांग की है। वहीं प्रोफेसरों का कहना है कि प्राचार्य तो एसी रूम में बैठकर अपनी ड्यूटी करते हैं लेकिन बाकी प्रोफेसर और बच्चों को गरमी में क्लासेस अटेंड करना पड़ रहा है। कमरों में कूलर की व्यवस्था नहीं है। और उस पर लोहे टिन से बने टेबल,डेस्क भी गर्मी में गर्म हो जीते हैं। कुछ कॉलेज में तो प्रोफेसर ही कैश कंट्रीब्यूशन से कूलर खरीद कर का इंतजाम कर रहे हैं।
बताया जा रहा है उच्च शिक्षा संचालक और कॉलेजों के प्राचार्य शिक्षकों पर अपै्रल-मई में ही परीक्षाएं पूर्ण करने दबाव बना रहे हैं।