रायपुर

जब थाना माना परिसर बना शराब से भरा तालाब
26-Apr-2025 10:07 PM
जब थाना माना परिसर बना शराब से भरा तालाब

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 26 अप्रैल। पुलिस ने  जिले के  सभी 32 थानों में वर्षो से जप्त कर रखी हुई हजारों लीटर देशी विदेशी शराब को आज नष्ट किया । तस्करी के 3585 दर्ज  प्रकरणों में जप्त अवैध शराब को नष्ट किया गया । इसमें  12 हज़ार 542 लीटर देसी,  5 हज़ार 553 लीटर अंग्रेजी शराब और 88 लीटर महुआ शराब 427 लीटर बीयर नष्ट  की गई।

कुल 18 हज़ार 804 लीटर बोतल बंद अवैध शराब पर  बुलडोजर चलाया गया। इसकी कीमत 1.20 करोड़ रूपए बताई गई है। बोतलों को कुलचते समय थाना माना का  पूरा इलाका बदबू से भर गया और जमीन में मानो शराब के तालाब की तरह नजर आने लगी।

3585 आबकारी अधिनियम के प्रकरणों में 12582 लीटर देशी शराब, 5583 लीटर विदेशी शराब, 88 लीटर महुआ शराब, 427 लीटर बियर, कुल 18804 लीटर कीमती लगभग एक करोड़ बीस लाख रूपये के शराब का आबकारी अधिनियम में निहित प्रावधान के अंतर्गत जिला कलेक्टर एवं दण्डाधिकारी के द्वारा गठित समिति जिसमें अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी देवेन्द्र पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कीर्तन राठौर, उपायुक्त आबकारी जिला रायपुर रामकृष्ण मिश्रा, नगर पुलिस अधीीक अमन रमन झा, निरीक्षक नरेन्द्र मिश्रा थाना तेलीबांधा, निरीक्षक विनय बघेल थाना टिकरापारा, निरीक्षक भावेश गौतम थाना माना जिला रायपुर उपस्थिति में थाना माना परिसर में विधिवत् नष्टीकरण किया गया।


अन्य पोस्ट