रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 26 अप्रैल। 5 वर्ष पूर्व तिल्दा नेवरा इलाके में तीन मासूम बच्चों का अपहरण कर उनके साथ अप्राकृतिक कृत्य करने वाले सनत कुमार वर्मा 45 वर्ष को फास्ट्रैक कोर्ट ने पॉक्सो मामले में 5 वर्ष की सजा सुनाई है।
अभियोजन का मामला इस प्रकार है कि पीडित 10 वर्ष, 9 वर्ष, 9 वर्ष के बालक है। इनमें से एक बच्चे का पिका 15 नवंबर 20 को दोपहर लगभग 03.00 बजे वह बस्ती से घूमकर घर पहुंचा, जहां उसका लडका/पीडित बालक 7 वर्ष, उसके जीजा का लडका / पीडित बालक उम्र 9 वर्ष, पडोसी का लडका 10 वर्ष ने बताया कि दोपहर लगभग 02.00 बजे गांव का युवक सनत कुमार वर्मा (अभियुक्त)तीनों को बहला फुसलाकर अपने मोटर सायकल में बैठाकर ग्राम छतौद रास्ता के किसी खेत में ले गया और तीनो बच्चों से अप्राकृतिक कृत्य करवाया। इस संबंध में तीनो परिवारों ने थाना तिल्दा नेवरा में शिकायत की? ।पुलिस ने धारा 377 भा.दं.सं. एवं धारा 4 लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम, 2012 को तहत रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की।अभियुक्त 16 नवंबर 20 से निर्णय तिथि 24 अप्रैल 25 तक 04 वर्ष 05 माह 8 दिन, कुल-1620 दिन न्यायिक अभिरक्षा में रहा है। अभियुक्त न्यायिक अभिरक्षा में निरूद्ध है।