रायपुर

सिंधी भाषा दिवस पर सम्मान
21-Apr-2025 6:29 PM
सिंधी भाषा दिवस पर सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 21 अप्रैल। पूज्य महावीर नगर सिंधी पंचायत के तत्वाधान में सिंधी भाषा दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में संबोधित करते हुए अमित चिमनानी ने कहा कि संविधान ने 1950 में केवल 14 भाषाओं को मान्यता दी थी उसके बाद संशोधन करके 1967 में सिंधी भाषा को इसमें जोड़ा गया था और अब तक केवल 8 ही भाषाओं को जोड़ा गया है कुल मान्यता पात्र भाषाएं केवल 22 है उसमें सिंधी भी एक है।यह गर्व का विषय है।

कार्यक्रम में शदाणी दरबार से उदय शदाणी ,साधु समाज के अध्यक्ष  मुरलीधर उदासी ,धमतरी महापौर  जगदीश रोहरा मुख्य वक्ता सिंधी अकादमी के पूर्व अध्यक्ष  मुरलीधर माखीजा   मनुमल, भारतीय सिंधु सभा के प्रांतीय अध्यक्ष  लधाराम नैनवानी,छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत के अध्यक्ष  महेश दरयानी,आयोजक संस्था के अध्यक्ष अजय जयसिंघानी, अनिल जोतसिंघानी,सतीश पमनानी,पंकज चिंजवानी बंटी गांवडा  सहित समाज के वरिष्ठ जनो और युवाओं  की उपस्थिति रही। इनकम टैक्स अधिकारी सुश्री मीनल आर्य ,  पुलिस अधिकारी रोशन आहूजा,   टीवी कलाकार मोहित जसवानी पवन केसवानी को पत्रकार , देह दान के लिए 2100 से ज्यादासहमति पत्र भरवाने वाले  मुरली बत्रा को सिंधी भाषा को  लैक्चरर समीर वेश्यानी और उनकी टीम को शहर में सफाई अभियान चलाने,बढ़ते कदम संस्था को सम्मानित किया गया।


अन्य पोस्ट