रायपुर

ड्रंक एंड ड्राइव 12 ड्राइवर पकड़े, कार जब्त, लाइसेंस भी निलंबित होंगे
21-Apr-2025 4:55 PM
ड्रंक एंड ड्राइव 12 ड्राइवर  पकड़े, कार जब्त, लाइसेंस  भी  निलंबित होंगे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 21 अप्रैल। शनिवार देर रात ड्रंक एंड ड्राइव के मामलों में एक दर्जन ड्राइवरों पर कार्यवाही की गई। इन सभी के  लाइसेंस निलंबित किए जा रहे। ट्रैफिक पुलिस ने  शहर के श्री राम मंदिर, फुंडहर अटल नगर नवा रायपुर में बैरिकेटिंग कर ड्रंक एंड ड्राइव चेकिंग अभियान चलाया। जो  रात्रि 11 बजे से 02 बजे तक किया गया । इन एक दर्जन ड्राइवरों  के विरूद्ध मोटरयान अधिनियम की धारा 185 के तहत प्रकरण  कोर्ट भेजे  गए। सभी वाहन चालको का लाइसेंस भी निलंबन हेतु परिवहन कार्यालय भेजा जायेगा!

 

शराब चेकिंग में पकड़े गए वाहन एवं चालक निम्नानुसार है-

सीजी 04 एनएल सचिन शुक्ला।   सीजी  04 एलक्यू 3733 कुलेश्वर देवांगन। सीजी 07 सीयू 5563 वेद प्रकाश। सीजी  04 एचएक्स 1454 उत्कर्ष कौशिक। ओडी  05 टी 9571 अनिकेत तिवारी।  सीजी  04 क्यूई 0803 गोपाल निषाद।  सीजी 04 बीवॉय 9496 प्रकाश ध्रुव।  सीजी  04 वॉयजेड 1734 धनपाल साहू। सीजी  22 आर 6316 टालू राम।  सीजी  04 पीयू 9993 डोमेन।  सीजी  04 एमएच 4170 संदीप अमरानी।  सीजी  04 एचजे 6012 केशव सिंह।


अन्य पोस्ट