रायपुर

उत्तर छत्तीसगढ़ के 7 जिलों में लू की स्थिति, बस्तर छोड़ पूरा प्रदेश 42 + पर
21-Apr-2025 4:54 PM
उत्तर छत्तीसगढ़ के 7 जिलों में लू की स्थिति, बस्तर छोड़ पूरा प्रदेश 42 + पर

आयुक्त को अलर्ट भेजा मौसम विभाग ने

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 21 अप्रैल। मौसम विभाग ने प्रदेश के राहत आयुक्त को अलर्ट भेजा है। इसके मुताबिक अगले 48 घंटों यानी बुधवार तक प्रदेश के 7 जिलों में लू चलने के आसार हैं। इसे देखते हुए जन सुरक्षा को लिए एहतिहाती उपाय करने कहा है। अलर्ट के अनुसार जीपीएम, एमसीबी, कोरिया,जशपुर, सरगुजा,सूरजपुर और बलरामपुर जिले के एक दो हिस्सों में तापमान सामान्य से 4-6 डिग्री अधिक होगा। मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि अंबिकापुर में तापमान सामान्य से 3 डिग्री और पेंड्रा रोड इलाके में 5 डिग्री अधिक की स्थिति है। पेंड्रा में तो लू की स्थित बनी हुई है। वहीं दक्षिण छत्तीसगढ़ को छोड़ पूरे प्रदेश में तापमान 42 और 42 से अधिक है। ऐसी स्थिति अगले दो तीन बनी रहेगी। उसके बाद थोड़ा और बढऩे की संभावना है।

इधर डीईओ का अविवेकपूर्ण आदेश

एक ओर तो हीट वेव के अलर्ट के बीच पालक 1 मई के बजाए समय से पहले स्कूलों में ग्रीष्मकालीन छुट्टियों की मांग कर रहे हैं और दूसरी ओर जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर ने एक अविवेकपूर्ण आदेश जारी किया है।

 

इस आदेश के मुताबिक जिले के समस्त संस्थाओं में ग्रीष्मकालीन शिविर समर क्लास का आयोजन किया जाना है। इसके लिए दिशा निर्देश-द्य समर क्लास में आयोजित की जाने वाली सुझावात्मक गतिविधियों व रूप रेखा पत्र के साथ संलग्न है। स्थानीय परिवेश एवं आवश्यकता के अल्वार पर उद्देश्यों को ध्यान में पूखते हुए संस्थायें अन्य गतिविधियां भी शामिल कर सकते है। द्य समर क्लास प्रतिदिन प्रात: 7:30 बजे से 10:30 बजे तक 3 घंटे के लिए आयोजित होगी। द्य गतिविधियां शिक्षकों के माध्यम से आयोजित की जायेगी। स्थानीय स्तर पर उपलब्ध कुसल व्यक्ति विषय विशेषज्ञ, कारीगरी, व्यवसायी, कलाकर, स्वयंसेवी संस्थाओं आदि की मदद ली जा सकेगी।

द्य प्रत्येक विधा के लिए प्रभारी शिक्षक तय कर दिनांक चार गतिविधि की समय सारिणी बनाकर संस्था में चस्पा करें उस दिन आयोजन की तैयारी पूर्व से नियोजित हो। द्य विद्यार्थियों से नि:शुल्क पाठ्यपुस्तक परिणाम जारी होते ही चुक बैंक के रूप में वापिस लिये जायें तथा नवीन छात्रों को वितरित कर, परिचायात्मक सत्र आयोजित किये जायें।

द्यपूर्व कक्षा की दक्षताओं में पिछड़े छात्रों के लिए अनौपचारिक रूप से, खेल खेल के माध्यम से उपचारात्मक सत्र/शिविर आयोजित किये जाये। द्य स्कूलों में छायादार अनुकूल स्थान पर कक्षा आयोजित किये जायें जहां, पंखे तथा ठंडे पानी की पर्याप्त व्यवस्था हो।

द्य विद्यार्थियों के लिए स्पोकन इंग्लिश क्लासेस आयोजित की जायें। द्य संगीत एवं तबला वादन की भी कक्षायें आयोजित की जायें। द्य कला केन्द्र एन.आई.टी रायपुर में इच्छुक विद्यार्थी अधिक से अधिक संख्या में प्रवेश लें।द्य मेंहदी, रंगोली एवं पाक कली की कक्षायें भी आयोजित की जाये। द्य बीईओ , स्त्रोत समन्वयक, संकुल प्राचार्य, संकुल समन्वयक नियमित मानिटरिंग कर प्रतिवेदन रिपोर्ट देगें।


अन्य पोस्ट