रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 20 अप्रैल। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर जनसरोकार से जुड़ी समस्याओं को दूर करने चल रहे सुशासन तिहार से आम नागरिकों को बड़ी राहत मिल रही है। रायपुर जिले के कोटा में श्रीमती मतीना बंजारे ने जमीन खरीदी थी, जिसका खसरा ऑनलाइन नहीं होने से भूईयां पोर्टल में नहीं दिख रहा था, लेकिन सुशासन तिहार में फौरन उनकी समस्याओं का समाधान हुआ है।
सुशासन तिहार में श्रीमती मतीना बंजारे ने आवेदन जमा किया था। मतीना ने 10 वर्ष पूर्व कोटा में जमीन खरीदी थी, लेकिन भूईयां पोर्टल में उनकी जमीन का रिकॉर्ड दिखाई नहीं दे रहा था। लंबे समय से व्यथित श्रीमती मतीना की जमीन अब राजस्व विभाग के भूईयां पोर्टल में न केवल दर्ज किया गया, बल्कि टेलीफोन पर सूचना भी दी गई है।
इसी तरह से निगम के जोन 5 की निवासी श्रीमती रश्मि देवांगन ने सुशासन तिहार में राशन कार्ड नहीं मिलने की शिकायत की थी। श्रीमती देवांगन बताती है कि उनका राशन कार्ड बनने के बाद भी उन्हें 3 साल तक चक्कर लगाना पड़ा फिर भी उनके हाथ में राशन कार्ड नहीं आया। केवल ऑनलाइन कॉपी मिली लेकिन कार्ड नहीं मिला। श्रीमती देवांगन बताती है कि मैंने सुशासन तिहार में आवेदन किया। संबंधित विभाग के अधिकारियों ने मुझसे संपर्क किया और 3 दिन के अंदर ही राशन कार्ड मिल गया।दोनों ने कहा कि मुख्यमंत्री की इस पहल है जिसके चलते लोगों की समस्या का हल आसानी से हो रहा है।