रायपुर

एन्टी डी इम्यूनोग्लोबुलीन इंजेक्शन, गर्भवतियों के लिए अहम
20-Apr-2025 6:56 PM
एन्टी डी इम्यूनोग्लोबुलीन इंजेक्शन, गर्भवतियों के लिए अहम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 20 अप्रैल। मेडिकल कॉलेज रायपुर  प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग, रायपुर सोसाइटी ऑफ पेरिनेटोलॉजी एंड रिप्रोडक्टिव बायोलॉजी के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार  को आर.एच.आइसो इम्यूनाइजेशन पर सी.एम.ई. का आयोजन किया गया ।

सोसाइटी  की अध्यक्षा डॉ. त्रिप्ती नागरिया, सचिव डॉ. ज्योति जायसवाल  के मार्गदर्शन में विशेषज्ञों ने आरएच-नेगेटिव गर्भवती महिलाओं की देखभाल एवं रोकथाम के उपायों पर विस्तृत चर्चा की। कार्यक्रम में विशेष रूप से एंटी-डी इम्यूनोग्लोबुलिन इंजेक्शन की आवश्यकता और समय पर इसके प्रयोग को लेकर चिकित्सकों को प्रशिक्षण दिया गया।

कार्यक्रम में बताया गया कि सभी नेगेटिव गर्भवती महिलाओं को, जैसा कि चिकित्सा दिशा-निर्देशों में अनुशंसित है, एंटीनेटल प्रोफिलैक्सिस के तहत एंटी-डी इम्यूनोग्लोबुलिन इंजेक्शन अवश्य दिया जाना चाहिए। गर्भावस्था के 28वें सप्ताह पर 300 माइक्रोग्राम की एकल खुराक देना आवश्यक है। इसके अतिरिक्त, यदि महिला की डिलीवरी हो चुकी हो और बच्चा आरएच -पॉजिटिव है, तो डिलीवरी के 72 घंटों के भीतर 300 माइक्रोग्राम का एंटी-डी इंजेक्शन देना अनिवार्य होता है। विशेषज्ञों ने यह भी बताया कि पहली तिमाही में होने वाली इस घटनाओं  गर्भपात, मेडिकल प्रक्रियाएं आदि के बाद 50 से 100 माइक्रोग्राम की एंटी-डी इंजेक्शन दी जानी चाहिए। यह एंटी-डी इंजेक्शन सीजीएमएससी के माध्यम से सभी सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध कराया जाता है।

जो की चिकित्सकों के निर्देशानुसार आरएच नेगेटिव गर्भवती महिला को उचित समय पर लगाया जाता है। इस  कार्यक्रम में 60 स्त्री रोग विशेषज्ञों के साथ डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों ने भाग लिया।

 इस अवसर पर डॉ. नीरजा अग्रवाल, डॉ. अरविंद नेरल और डॉ. अभा दाहरवाल शामिल रहे। मुख्य व्याख्यान डॉ. ज्योति जायसवाल ने प्रस्तुत किया। इसके पश्चात एक  पैनल चर्चा का आयोजन हुआ। जिसका संचालन डॉ. रुचि किशोर और डॉ. स्मृति नाइक ने किया। कार्यक्रम के अंतिम चरण में एक ब्रेन स्टॉर्मिंग पोस्टग्रेजुएट क्विज का आयोजन हुआ, जिसका संचालन डॉ. सुप्रिया गुप्ता, डॉ. रूमी और डॉ. श्रेया ने  किया। इस रोचक प्रतियोगिता की विजेता डॉ. राखी सचदेव रहीं। मंच संचालन डॉ. अर्पणा वर्मा और डॉ. निहारिका सिंह ने और  धन्यवाद ज्ञापन अंजुम खान ने किया।


अन्य पोस्ट