रायपुर

पारा 41 पार, स्कूलों में ग्रीष्मावकाश तुरंत घोषित किया जाए- एसएफआई
20-Apr-2025 2:36 PM
पारा 41 पार, स्कूलों में ग्रीष्मावकाश तुरंत घोषित  किया जाए- एसएफआई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 20 अप्रैल।
 एसएफआई ने राज्य शासन और जिला प्रशासन ने मांग की है कि, भीषण गर्मी को देखते हुए प्रदेश के स्कूलों में जून तक  तुरंत अवकाश  घोषित किया।

एसएफआई की जिला समिति के सदस्यों, गर्व गभने, हर्ष धींगानी, अल्पिका कन्नौजे और अथर्व अवस्थी ने कहा कि, पूरे राज्य में भीषण गर्मी पड़ रही है, कल शनिवार को दिन का अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस था और अल्ट्रावायलेट रेडिएशन सूचकांक 10 पर था जो कि अपने अधिकतम स्तर पर था अल्ट्रावायलेट  रेडिएशन के उच्च स्तर पर होने के कारण 42 डिग्री तापमान 44 डिग्री के समान असर दे रहा था।  रविवार 20 अप्रैल को यह अधिकतम तापमान बढक़र 43 डिग्री और अल्ट्रावायलेट रेडिएशन सूचकांक 11 पर रहा। मौसम विज्ञान विभाग की वेबसाइट में यह क्रमश: बढ़ते जाने की  संभावना बताई जा रही है। सुबह 9 बजे के बाद से ही गर्मी असहनीय हो रही है। 

 

इतनी भयानक गर्मी में स्कूल लगाना उचित नहीं है खासकर तब जब बहुत से सरकारी स्कूलों में ही नहीं बल्कि निजी स्कूलों में भी पर्याप्त पंखे कूलर और वॉटर कूलर की व्यवस्था नहीं है, दोपहर में बच्चों को घर छोडऩे जा रही स्कूल बसों में पसीने से तरबतर हुए बच्चों को गर्मी से बेचैन देखा जा सकता है। बच्चों के स्वास्थ्य के प्रतिकूल मौसम को देखते हुए प्रशासन को एक सप्ताह पहले ही ग्रीष्मावकाश घोषित किया जाना चाहिए। कल सोमवार  को एसएफआई का प्रतिनिधि मंडल डीईओ तथा कलेक्टर से मिल कर इस संबंध में ज्ञापन भी सौंपेगा ।


अन्य पोस्ट