रायपुर
निगम मुख्यालय में ऑटोमेटिक पार्किंग
19-Apr-2025 7:34 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 19 अप्रैल। नगर निगम मुख्यालय भवन में मशीनों से संचालित नई पार्किंग बनाई जा रही है। इसमें क्रेन नूमा मशीनों के साथ वाहन पार्क किए जा सकेंगे। इन मशीनों के सामने वाहन को खड़े करते ही मशीनें उन्हें उठाकर अपने 15 गुणा 5 मीटर के तीन मंजिले पार्किंग स्पेस में व्यवस्थित कर देंगी। इसमें एक साथ 9 कारें पार्क हो सकेंगी। इसके लिए नगर निगम ने वाइट हाऊस के पास निर्माण शुरू कर दिया है। इसकी लागत 18 लाख रूपए अनुमानित है। यह पायलट प्रोजेक्ट के तहत बनाया जा रहा है। इसके बाद पंडरी कपड़ा मार्केट में दूसरा पार्किंग परिसर बनाया जाएगा। जहां 30 गाडिय़ां एक समय में पार्क की जा सकेंगी। इसकी लागत 60 लाख से अधिक आने का आंकलन है। यह भी बताया गया है कि शहर में ऐसे 10 ऑटोमेटिक पार्किंग परिसर बनाए जाएंगे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे