रायपुर

सीपेट के कोर्स में प्रवेश प्रारंभ, सांसद ने कलेक्टरों को भेजा पत्र
19-Apr-2025 7:12 PM
सीपेट के कोर्स में प्रवेश प्रारंभ, सांसद ने कलेक्टरों को भेजा पत्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 19 अप्रैल। सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने  सभी जिला कलेक्टर्स को पत्र लिखकर सिपेट रायपुर में संचालित डिप्लोमा एवं पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा पाठ्यक्रमों की जानकारी अधिकाधिक छात्रों तक पहुंचाने का आग्रह किया है।

अपने पत्र में श्री बृजमोहन अग्रवाल ने लिखा है कि,सिपेट रायपुर, जो कि भारत सरकार के रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय के अधीन केंद्रीय पेट्रोरसायन अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान है।वर्ष 2015 में छत्तीसगढ़  एवं केंद्र सरकार के संयुक्त प्रयास से रायपुर के भनपुरी औद्योगिक क्षेत्र में स्थापित किया गया था। जिसमें डिप्लोमा और पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में दाखिले की प्रक्रिया जारी है।

छत्तीसगढ़ के युवा प्लास्टिक प्रौद्योगिकी, प्रोसेसिंग, मोल्ड डिजाइन, परीक्षण और इससे जुड़े अन्य पाठ्यक्रमों को पूर्ण करने के उपरांत विद्यार्थियों को देश-विदेश की प्रतिष्ठित मल्टीनेशनल कंपनियों में प्लेसमेंट भी प्राप्त होता है।


अन्य पोस्ट