रायपुर

निधि छिब्बर 1 जून से केंद्रीय खाद्य सचिव, फिलहाल ओएसडी रहेंगी
19-Apr-2025 4:34 PM
निधि छिब्बर 1 जून से केंद्रीय खाद्य सचिव, फिलहाल ओएसडी रहेंगी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नई दिल्ली/रायपुर, 19 अप्रैल।
छत्तीसगढ़ कैडर 94 बैच की आईएएस निधि छिब्बर अतिरिक्त सचिव, नीति आयोग को विशेष कार्य अधिकारी, खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय के रूप में सचिव के पद के समान नियुक्त किया गया है। फिलहाल वह विभाग में ओएसडी के रूप में काम करेंगी । और वह सुभ्रता गुप्ता  के 31.05.2025 को सेवानिवृत्त होने के बाद पूर्णकालिक सचिव हो जाएंगी। इससे पहले वह रक्षा मंत्रालय में संयुक्त सचिव, सीबीएसई में अध्यक्ष रह चुकी हैं। 

केंद्र सरकार ने शुक्रवार को कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग ने  20 सीनियर आईएएस अधिकारियों की नियुक्ति और विभागों में फेरबदल के आदेश जारी किए हैं। निधि से पहले छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस केंद्र में बीवीआर सुब्रह्मण्यम, अमित अग्रवाल सचिव रह चुके हैं। इसी तरह विभागाध्यक्षों में गौरव द्विवेदी प्रसार भारती के सीईओ हैं। वहीं अमित अग्रवाल आधार कार्ड बनाने वाले प्राधिकरण यूआईडीएआई के सीईओ हैं। 
 


अन्य पोस्ट