रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 19 अप्रैल। लग्जरी कारों में सेटअप तैयार कर आईपीएल क्रिकेट मैच के दौरान ऑनलाईन सट्टा खिला रहे 3 युवक गिरफ्तार किए गए । तीनों युवक संभ्रांत परिवारों के बताए गए हैं। मुखबीर की सूचना पर देवेन्द्र नगर पुलिस ने सी रॉक होटल बार के सामने खड़ी कारों को घेरा। उसमें बैठे युवक अपने मोबाईल फोन में आईपीएल क्रिकेट मैच के दौरान ऑन लाईन सट्टा बुक कर रहे थे। पूूछताछ में युवकों ने अपना नाम पतागिरीश अग्रवाल पिता ऋ षि अग्रवाल 25 निवासी एकता नगर गुढिय़ारी आकाश गोयल पिता शिवकुमार गोयल 33 सेक्टर 04 देवेन्द्र नगर, अनमोल नायक पिता प्रमोद नायक 28 निवासी दयानगर दलदल सिवनी बताया।
तीनों को गिरफ्तार कर उनसे 4 आई फोन/मोबाईल फोन, बुकिंग रकम 1,40,000 रू., और कार एमजी हेक्टर क्र. सीजी 18 पी. 8880 एवं हुन्डई आई 20 सी.जी. 04 क्यू.ई. 7191 जप्त कर धारा 7 छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022, 112, 3(5) बी.एन.एस. का अपराध दर्ज किया गया।