रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 18 अप्रैल। पीसीसी के सह प्रभारी विजय जांगिड़ ने कहा कि गुजरात चुनाव से पहले भाजपा,कांग्रेस नेताओं राहुल गांधी के खिलाफ एक नरेटिव सेट करना चाहती है । जिला बैठकों के लिए आए जांगिड़? ने पत्रकारों से कहा कि भाजपा, राहुल गांधी और विपक्ष की आवाज को दबाना चाहती है । 400 प्लस हासिल न होने से हताश निराश भाजपा नेता गुजरात चुनाव से पहले कांग्रेस विरोधी माहौल बनाना चाहते हैं। झूठे नेशनल हेराल्ड केस को सच साबित करने का प्रयास कर जनता को भ्रमित किया जा रहा। प्रदेश के नेताओं के बयानों पर कहा कि उनका काम ही है प्रतिक्रिया देना। अपना काम तो कर नहीं रहे। चुनावी वादे तो पूरा नहीं कर रहे । कानून व्यवस्था की स्थिति देख लें। हमें डर लगता है यहां आने में कहीं जेब न कट जाए।
जांगिड़ ने कहा कि वे इस दौरे में बलौदाबाजार, बेमेतरा मुंगेली को नव नियुक्त अध्यक्षों से बैठक कर जिला बूथ कमेटी गठन पर चर्चा करेंगे। शेष जिलों में नियुक्त पर कहा कि समय सीमा तय नहीं है,समय? समय पर आवश्यकतानुसार नियुक्तियां होती रहेंगी। उन्होंने बताया कि जिला प्रभारियों को हर माह 5-10 दिन जिलों में रहना होगा। वे ब्लाक मंडल में बैठक कर कार्यकर्ताओं की समस्या सुन देंगे,महिला युवाओं को जोड़ेंगे।