रायपुर

शाम 7 बजे तक छह जिलों में आंधी बारिश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 18 अप्रैल। एक द्रोणिका भारत से गुजर रही है। जो मप्र से असम तक विस्तारित है।यह उत्तर छत्तीसगढ़ होते हुए 0.9 किलोमीटर ऊंचाई पर है। वहीं कल परसों से एक पश्चिमी विक्षोभ भी आ रहा है। प्रदेश में कल 19 अप्रैल को एक दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पडऩे की संभावना है। लेकिन तापमान कम नहीं होगा ।और ऐसी स्थिति अभी लगातार बनी रहेगी । शुक्रवार को दोपहर ढाई बजे प्रदेश के सभी पांच प्रमुख शहर गर्म रहे। जगदलपुर में 35.6, रायपुर 40.4, बिलासपुर 40.8, पेंड्रा रोड 39.8 और अंबिकापुर 37 डिग्री दर्ज किया गया । राजधानी में दोपहर ढाई बजे के बाद एकाएक बादल छा गए। इससे देर शाम तक बारिश का पूर्वानुमान है। वहीं 7 बजे तक कांकेर, धमतरी,कवर्धा, मुंगेली,जशपुर और बलरामपुर में 40 किमी की रफ्तार से आंधी, और एक दो स्थानों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं प्रदेश में 1-2 स्थानों पर गरज चमक के साथ अंधड़ चलने तथा वज्रपात होने की भी संभावना है। प्रदेश में अधिकतम तापमान में ऐसे ही बने रहने की संभावना है।