रायपुर

एक्टिवा में घूम कर पहले सूने मकान तलाशता
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 18 अप्रैल। गुढिय़ारी खमतराई इलाकों में चोरी की आधा दर्जन घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर चोरजागेश उर्फ जग्गू चौहान गिरफ्तार किया गया है।पूर्व मे हत्या के प्रयास के मामले में थाना खमतराई से जेल जा चुका था।
इसने 06 सूने मकानों में सेंधमारी की थी । चोरी से पहले वह दोपहिया वाहन में घूम - घूम सूने मकानों की टोह लेता था। शनि मंदिर के पास गुढिय़ारी निवासी तामेश्वर साहू ने थाना गुढिय़ारी में रिपोर्ट दर्ज कराया था। वह 02 अप्रैल को अपने पारिवारिक कार्यक्रम से कवर्धा गया था। इसी दौरान सूने मकान का ताला तोडक़र भीतर आलमारी में रखे जेवरात, नगदी , कमरे में रखे एल.ई.डी.टी.व्ही., गैस सिलेण्डर व दस्तावेज चोरी कर ले गया। गुढियारी पुलिस में धारा 305(ए), 331(4) बी.एन.एस. का अपराध दर्ज कर पड़ताल कर रही थी।
इसी दौरान गोवर्धन नगर आदर्श चौक नाला के पास खमतराई निवासी जागेश उर्फ जग्गू के संबंध में जानकारी मिली ।उसे 2 अप्रैल को घटना स्थल के आसपास संदिग्ध अवस्था में देखा गया था। उसे पकड़ पूछताछ करने पर चोरी स्वीकारी। उसने अपनी एक्टिवा में घुम-घुम कर रेकी करने के बाद 5 सूने मकानों का भी ताला तोडक़र चोरी करना बताया। इन चोरियों से संबंधित
जेवरात, 8 गैस सिलेण्डर, 1 एल.ई.डी.टी.व्ही., 1 टीना खाने का तेल, 2 मोबाईल फोन, नगदी रकम 900 तथा एक्टिवा कुल कीमत 5,50,000/-रूपये जप्त किया गया।जागेश उर्फ जग्गू चौहान वर्ष 2019 में थाना खमतराई से हत्या के प्रयास के मामले में जेल जा चुका था।