रायपुर

पैराडाइज होटल से खमतराई बाजार तक बन रहा नाला
18-Apr-2025 9:49 PM
  पैराडाइज होटल से खमतराई बाजार तक बन रहा नाला

रायपुर, 18 अप्रैल।  रायपुर  निगम सभापति  सूर्यकान्त राठौड़ ने शुक्रवार को जोन 1 के शिवाजी वार्ड में अधोसरंचना मद से 24 लाख रुपए की  लागत से निर्माणाधीन नाला के काम या  निरीक्षण किया।यह नाला पैराडाइज होटल से खमतराई बाजार तक बनेगा। इस नाला निर्माण कार्य से सडक़ में जलभराव की जन समस्या दूर हो सकेगी। मेयर पेयजल संकट पर लोगों से घिरीं महापौर मीनल चौबे ने जोन 3 में पार्षदों के साथ बैठक कर  वार्डों में पेयजल सम्बन्धी शिकायतों का त्वरित निदान करने निर्देश दिए। इस दौरान बड़ी संख्या में जोन कार्यालय में पहुँचे रहवासियों ने जल समस्या बताई।

और फिर थाने में मुर्गा बना रायपुर पुलिस ने इस वायरल वीडियो की छानबीन कर इस लापरवाह युवक को पकड़ा । यह युवक कार के खुले टॉप पर बैठकर धूम्रपान भी कर रहा है।  पकड़े युवक और उसके साथियों को पहले मुर्गा बनाया फिर आरोपी के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक  और मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई ।


अन्य पोस्ट