रायपुर

परसों पकड़ाया हेरोइन तस्कर थाने से फरार, सिपाही निलंबित
17-Apr-2025 6:21 PM
परसों पकड़ाया हेरोइन तस्कर थाने से फरार, सिपाही निलंबित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 17 अप्रैल। राजधानी के थाने से हेरोइन के अंतर्राज्यीय तस्कर के भाग जाने की खबर है। आमानाका पुलिस ने कल ही इसे एक अन्य साथी के साथ गिरफ्तार किया गया। इनसे 12.69 ग्राम हेरोइन चि_ा जब्त किया था।इनमें एक   अमृतपाल सिंह और दूसरा धर्मेंद्र सिंह है। अमृतपाल सिंह थाने से फरार हुआ है। उसे रात दस्त होने पर बंदी गृह से बाहर निकाला गया था। तभी मौका पाकर वह फरार हो गया। आमानाका पुलिस तलाश कर रही है। इस मामले में एक सिपाही को निलंबित किया गया।


अन्य पोस्ट