रायपुर

बीरगांव में सडक़ के गड्ढे पाटने को मजबूर है वार्ड वासी
17-Apr-2025 6:18 PM
बीरगांव में सडक़ के गड्ढे पाटने को मजबूर है वार्ड वासी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 17 अप्रैल। राजधानी शहर की तरह ही बीरगांव निगम भी सीमा क्षेत्र में किसी तरह की अप्रिय घटना के होने का इंतजार कर रहा है। क्षेत्र के कई वार्डो में पाइपलाइन डालने के नाम पर गड्ढा खोदने के बाद पाटा  (समतल)नहीं  गया। कई स्थान ऐसे हैं जहां अभी भी कई सालों से पाइपलाइन डालने का काम चल रहा है लेकिन वहां पर पाइपलाइन के स्थान पर गड्ढे ही गड्ढे छोड़ दिए जा रहे हैं। पाइपलाइन डालकर छोड़ें गये गड्ढे को समतल करने का काम मजबूरी में वार्ड की जनता को करना पड़ रहा है। बिरगांव  के पूर्व नेता प्रतिपक्ष भीखम लाल देवांगन ने कहा कि  महापौर और अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक सब लापरवाह हो चुके हैं।  मां परमेश्वरी वार्ड में आज अभियान चलाकर वार्डवासियों ने जहां-जहां भी पाइपलाइन डालकर गड्ढा छोड़ा गया था उन उन स्थानों मे समतलीकरण किया।

 वार्ड में 6 महीना पहले निगम के द्वारा पाइपलाइन डाला गया था जिसे अब वापस निकाल कर  पुन: मोटा पाइप डाला जा रहा है। इसमें कहीं नहीं कहीं भ्रष्टाचार का खेल हो रहा है। आगे उन्होंने यह भी कहा कि पिछले दिनों पाइपलाइन पूरा लग जाने के बाद महापौर ने अपने वार्ड का दौरा भी किया था और वार्ड में दौरे के बाद ही पाइपलाइन को बदलने का खेल खेला गया।


अन्य पोस्ट