रायपुर

ऑनलाईन सट्टा खिला रहे 18- 20 वर्ष के 3 सटोरिए गिरफ्तार
17-Apr-2025 6:17 PM
 ऑनलाईन सट्टा खिला रहे 18- 20 वर्ष के 3 सटोरिए गिरफ्तार

रायपुर, 17 अप्रैल। आईपीएल क्रिकेट मैच के दौरान ऑनलाईन सट्टा खिला रहे 18/20 वर्ष के 3 सटोरिए गिरफ्तार किए गए हैं। मुखबीर की सूचना पर गुढिय़ारी इलाके में महतारी चौक के पास पुलिस ने इन्हें पकड़ा। पूूछताछ में अपना नाम जगमोहन साहू 20 व निवासी गोकुल नगर गली नम्बर 05 रामनगर,गोपीचन्द गुप्ता 18 और सांईराम साहू  18 वर्ष निवासी गोकुल नगर गली नम्बर 02 रामनगर थाना गुढियारी बताया। ये लोग अपने आई फोन पर  आई.पी.एल. क्रिकेट मैच के दौरान बाल दर बाल दांव लगवा रहे थे।  तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके 3 फोन कीमत लगभग 1,25,000/- रूपये जप्त कर धारा 7 छत्तीसगढ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 दर्ज किया गया।


अन्य पोस्ट