रायपुर

रांची वालों के समर्थन में रायपुर में भी रेल ड्राइवरों का प्रदर्शन
17-Apr-2025 4:22 PM
रांची वालों के समर्थन में रायपुर में भी रेल ड्राइवरों का प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 17 अप्रैल।
रांची के आंदोलनरत रेल इंजिन ड्राइवर और  रनिंग स्टाफ के समर्थन में गुरूवार को दपूमरे के कर्मचारियों ने भी पूरे मंडल स्तर पर प्रदर्शन किया। रांची में  रनिंग स्टाफ को जबरन मुख्यालय बायपास और लांग अवर्ष ड्यूटी करवाने के विरोध में रांची मण्डल का स्टाफ आंदोलन में हैं। अभा लोको रनिंग स्टाफ संगठन के रायपुर सचिव के पी हीरवानी , आर के विश्वकर्मा के आह्वान पर रायपुर मंडल के सभी ड्यूटी बुकिंग दफ्तरों के सामने प्रदर्शन किया गया ।
 


अन्य पोस्ट