रायपुर

कांग्रेस सरकार ने बंद किया था अब मोहबा बाजार में खुलेगी शराब दुकान
17-Apr-2025 4:22 PM
कांग्रेस सरकार ने बंद किया था अब मोहबा बाजार में खुलेगी शराब दुकान

रायपुर, 17 अप्रैल। नई शराब नीति के तहत खुलने वाली नई  दुकान के विरोध में मोहबा बाजार ओवरब्रिज के नीचे बड़ी संख्या में पुरूष महिलाएं धरने पर बैठे  हुए हैं। इनका नेतृत्व पूर्व विधायक विकास उपाध्याय कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि  पिछली कांग्रेस सरकार ने यह दुकान  बंद कराया था जिसे  भाजपा सरकार  फिर से खोलने जा रही है।


अन्य पोस्ट