रायपुर

78 महिलाओं से 30 लाख की धोखाधड़ी, दो पर एफआईआर
17-Apr-2025 4:19 PM
78 महिलाओं से 30 लाख की धोखाधड़ी, दो पर एफआईआर

बैंक से लोन दिलवाकर की ठगी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 17 अप्रैल।
फर्जी एनजीओ संचालक दो महिलाओं ने स्व सहायता समूह की 78 सदस्यों से महज 11 महीने में 30 लाख रूपए की धोखाधड़ी की। आरंग के दन्तेश्वरी लघु उद्योग समूह की सदस्यों की रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 318-4,3-5 का अपराध दर्ज कर लिया है। 

फर्जी एन. जी.ओ. राखी ध्रुव उर्फ रानी मिरी, (46) निवासी अजीत टॉवर सिंधी स्कूल के पास रामसागर पारा रायपुर तथा श्रीमती पुनम नायक ने 7 मई 24 से 9 अप्रैल 25 ये बीच यह धोखाधड़ी की। पीडित महिला समूह की सदस्य त्रिवेणी जलक्षत्री  32  माँ दन्तेश्वरी लघु उद्योग आरंग ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि राखी और पूनम ने दंतेश्वरी समुह की सभी महिलाओं को स्वरोजगार दिलाने का लालच देकर 40-40 हजार रू लोन निकलवाया।

 दोनों ने समूह की सभी महिलाओं से आटा चक्की का लघु उद्योग स्थापित करने के नाम पर आरंग में मीटिंग की। जिसमें आरंग शहर के 78 महिलाओं को 6000/- रू. प्रतिमाह मानदेय देने का वादा किया गया। इसके लिए समुह की 78 महिलाओं से 40-40 हजार रूपए  लोन लेने बैंक में खाता खुलवाया । जिसके बाद समुह की सभी 78 महिलाओं द्वारा 40-40 हजार रूपए नगद निकालकर राखी ध्रुव उर्फ रानी मिरी तथा श्रीमती पुनम नायक को सौंपा । इसके बाद दोनों महिलाएं शुरूवात में  आटा चक्की उद्योग चलाकर कुछ महिनों तक स्वयं सभी की किस्त बैंक में जमा करती रही। इसके बाद 02 महिनों तक किस्त नहीं भरने पर बैंक ने महिलाओं को किस्त अदा करने नोटिस दिया।  इस पर  सभी 78 महिलाओं को राखी ध्रुव उर्फ रानी मिरी तथा श्रीमती पुनम नायक के द्वारा ठगी करने की जानकारी हुई।

इनमें से नाबार्ड बैंक में 04 महिलाएं बंधन बैंक में 06 महिलाएं, एल.एन.टी में 28 महिलाएं, सोनाटा बैंक में 02 एच डी एफ सी. बैंक शाखा महासमुन्द में 10 महिलाओं को फर्जी एन जी ओ राखी ध्रुव उर्फ रानी मिरी  श्रीमती पुनम नायक के द्वारा ऋण दिलवाया गया है। बाकि 25 महिलाए नगद 40-40 हजार रूपये दिए है और 04 महिलाएं 5-5 हजार रूपये दिये है। समुह की सभी 78 महिलाओं ने  ठगी का अहसास होने पर राखी ध्रुव उर्फ रानी मिरी तथा श्रीमती पुनम नायक से मोबाइल में सम्पर्क किया गया तब उनके द्वारा किस्त जमा करने का आश्वासन दिया किन्तु आज तक  दोनों ने अदा नहीं किया जा रहा है। 


 

इधर इन सभी महिलाओं का  आटा चक्की उद्योग बंद हो चुका है ।इसके बाद भी महिलाओं को बैंक किस्त जमा करने दबाव बनाया जा रहा। इस पर बैंक लोन की कुछ राशि स्वयं जमा किया जा रहा है।  इससे आर्थिक क्षति हो रही है और मानसिक रूप से परेशान है। और आगे  लोन  की किस्त जमा करने में असमर्थ है। राखी ध्रुव उर्फ रानी मिरी तथा श्रीमती पुनम नायक ने हम महिला समुह के कुल 78 महिलाओं से कुल 30,20,000/- रूपये की ठगी तथा धोखाधड़ी की गई है ।


अन्य पोस्ट