रायपुर

हर माह 2500 रूपए जमा कर दो वर्ष बाद बाइक देने का झांसा, 6.83 लाख ठगे
17-Apr-2025 4:10 PM
हर माह 2500 रूपए जमा कर दो वर्ष बाद बाइक देने का झांसा, 6.83 लाख ठगे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 17 अप्रैल।
आटो मोबाइल फर्म संचालक ने दो वर्ष तक  सेविंग स्कीम चलाकर कई लोगों से 6.83 लाख रूपए से अधिक की ठगी की। जब लेनदार फर्म के संचालक से मुनाफा लेने गए तो खुलासा हुआ।नेवरा तिल्दा पुलिस ने बुधवार रात धारा 318-4 दर्ज कर लिया है।

गोवर्धन नगर नेवरा निवासी नेभन ताम्रकार (44) ताम्रकार आटो सेंटर दुकान का संचालक है। 20 अगस्त 2022 को ऋषभ गोयल, नेभन की दुकान गांधी चौक नेवरा में आकर बताया कि वह  खरोरा स्थित ऋषभ आटो मोबाईल्स में एक स्कीम चला रहा  है जिसमें दो माह तक हर माह  2500 रुपये जमा करने के बाद एक साथ 60 हजार रुपए वापस मिलेगा और यदि  पैसा नहीं चाहिये तो एक टीवीएस कंपनी का दोपहिया वाहन देगा। और हर माह एक लक्की ड्रा निकाला जायेगा जिसमें जिस व्यक्ति का नाम निकलेगा उसे उसी माह नगद 60,000/रू या एक  दोपहिया वाहन दिया जायेगा। ऋषभ गोयल द्वारा अपने उक्त स्कीम के तहत् कार्य प्रारंभ कर प्रतिमाह लक्की ड्रा निकाला जाता रहा। और किसी न किसी  व्यक्ति को नगद या दोपहिया  देता रहा। ऋषभ गोयल अपने ही घर में ही  किस्त लेकर रसीद भी  देता । 


 

दो वर्ष समाप्त बाद भी नेभन  एवं अन्य व्यक्तियों से जमा राशि 60,000/रू लेने के बाद  रकम या दोपहिया वाहन नहीं दिया । इस पर  लगातार ऋषभ गोयल से संपरमक कर पैसे की मांग करने पर लगातार टाल मटोल करता  रहा है। इसी तरह से लालचंद तनवानी के  50,000 रुपये, सुरेन्द्र कुमार निषाद के  60,000 रुपये, सरस्वती बंजारे ने   अपनी पुत्री दीपिका के नाम पर 27,500 रुपए, जय उर्फ जयेन्द्र केशरवानी ने 25,000 रुपए, विजय कुमार साहू ने  60,000 रुपए, पुखराज शर्मा ने अपनी पत्नी रजनी शर्मा के नाम से 36,000 रुपए एवं स्वयं के नाम पर 36,000 कुल 72 हजार रुपए, राजेश अग्रवाल ने सुजीता अग्रवाल के नाम पर 32,500 रुपए, श्रीमती पायल अग्रवाल के नाम पर 57,500/रू, यश अग्रवाल के नाम पर 62,500/रू, चन्द्रशेखर के नाम पर 57,500/रू, भरत लहरे के नाम पर 52,500/रू, पार्थ वर्मा के नाम पर 57,500/रू कुल राशि 6,83,500/रू जमा करवाए गए।


अन्य पोस्ट