रायपुर

गोकुलनगर में 1000 किलो नकली पनीर जब्त
शर्मा डेयरी पर दूसरी बार कार्रवाई, सील
डेयरी संचालक सौरभ शर्मा से पूछताछ करते खाद्य अधिकारी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 17 अप्रैल। अंचल में शादियों का मौसम शुरू हो गया है। इसे देखते हुए एक बार डेयरी वाले, हलवाई और कैटरिंग वाले नकली पनीर खपाने की तैयारी कर चुके हैं। इस बीच खाद्य औषधि विभाग ने एक लंबे अर्से बाद राजधानी में नकली पनीर के खिलाफ डेयरी पर कार्रवाई की। विभाग की टीम ने टिकरापारा स्थित गोकुलनगर में शर्मा डेयरी में दबिश दी। जहां करीब 1000 किलो नकली पनीर जब्त किया गया । श्री पनीर के नाम से इसे मप्र के मुरैना,भोपाल से मंगाया गया था । जो थर्मोकोल की पेटियों में पैक किया हुआ था। खाद्य अमले ने पनीर के सैंपल को जांच के लिए भेजा है। और रिपोर्ट आने तक डेयरी को सील कर दिया है । टीम के अफसरों ने बताया है कि डेयरी संचालक सौरभ शर्मा पहले भी नकली पनीर के मामले में पकड़ा गया था और उसकी डेयरी पर कार्रवाई की गई थी। तीन माह पहले 20 जनवरी को भी खाद्य विभाग ने रेलवे स्टेशन, और भाठागांव बस स्टैंड से 51 सौ किलो नकली पनीर जब्त किया था। यह माल भी सौरभ के ही नाम से आना बताया गया है। इस माल को खाद्य विभाग ने सील कर अपने दफ्तर और थाने के सुपुर्द किया था। जहां से माल चोरी होने का भी मामला सामने आया है।