रायपुर

ई आफिस पोर्टल की दिक्कतों से झल्ला रहे सभी,जीएडी देगा रोज टिप्स और ट्रेनिंग
16-Apr-2025 3:04 PM
 ई आफिस पोर्टल की दिक्कतों से झल्ला रहे सभी,जीएडी देगा रोज टिप्स और  ट्रेनिंग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 16 अप्रैल।
छत्तीसगढ़ शासन के के सभी विभागीय कार्यालयों में ईआफिस पोर्टल में सरकारी कामकाज रोजाना बड़ी समस्याओं का ?सामना करना पड़ रहा है। हर एक एंट्री, अग्रेषण अंतिम मंजूरी तक हर बार कर्मचारी अधिकारी ओटीपी के चक्कर से जूझ रहे हैं।

इसके चलते मिनटों का काम घंटो तक टल रहा है । और आला अफसर इन दिक्कतों से परे मातहतों को खरी खोटी सुना से पीछे नहीं हट रहे।
कर्मचारी अधिकारी, जीएडी से शंका निवारण करते करते झल्ला रहे हैं इसे देखते हुए जीएडी ने शंका समाधान के लिए अब रोजाना वीडियो कांफ्रेसिंग  शुरू कर रहा है।  मंत्रालय के सभी विभाग,अध्यक्ष, राजस्व मण्डल, सभी विभागाध्यक्ष, संभागायुक्त, कलेक्टर, और उनके मातहत अन्य कोई भी शासकीय सेवक वीडियो कॉफ्रेसिंग से जुड़ सकते हैं। जो  प्रत्येक कार्य दिवस पूर्वान्ह 10 बजे से अपरान्ह 05:30 बजे तक वीसी लिंक चालू रहेगा। जिसमें किसी भी प्रकार का संदेह निवारण/मार्गदर्शन प्राप्त किया जा सकता है।इसी लिंक  के माध्यम से प्रति कार्य दिवस को अपरान्ह 3बजे से 4 बजे तक ई आफिस  का वर्चुअल प्रशिक्षण दिया जाएगा।
 


अन्य पोस्ट